108 सुंदरकांड पाठ का 30 वा सुंदरकांड पाठ संपन्न
आगर मालवा (अंकित दुबे) - 108 सुंदरकांड पाठ का 30 वा सुंदरकांड का पाठ टील्लर कॉलोनी में सोमेश्वर महादेव मंदिर पर स्थित श्री वीर हनुमान जी के यहां विधि पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर यहां हनुमान जी की चमत्कारी प्रतिमा पर चोला दुर्गा शंकर व्यास जी द्वारा निशुल्क चढ़ाए गया। इस अवसर पर यहां 108 सुंदरकांड मंडली के युवाओं ने बालाजी,अंबे मां,भोले नाथ जी के आकर्षक भजनों की प्रस्तुति दी।बता दे कि शिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा बैजनाथ महादेव के आकर्षक भजनों की प्रस्तुतियां देकर बाबा बैजनाथ महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया। बता दे कि मंडल का लक्ष्य आगर नगर ओर उसके आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में जितने भी हनुमान जी की प्रतिमा है वहां विशेष चोला चढ़ाकर भव्य संगीतमय सुंदरकांड का पाठ निशुल्क किया जाएगा।30 वा सुंदरकांड संपन्न पर हनुमान चालीसा,रामायण आरती,हनुमान आरती,श्रीराम स्तुति कर महा प्रसादी वितरण की गई।यह जानकारी समिति सदस्य अंशुल सोलंकी द्वारा दी गई।