प्रधानमंत्री स्ट्रीआट वेण्‍ड आत्म निर्भर योजना में नगर पालिका परिषद मनावर नम्बर 1 | Pradhan mantri striat vand aatm nirbhar yojna main nagar palika parishad manawar number 1

प्रधानमंत्री स्ट्रीआट वेण्‍ड आत्म निर्भर योजना में नगर पालिका परिषद मनावर नम्बर 1 

प्रधानमंत्री स्ट्रीआट वेण्‍ड आत्म निर्भर योजना में नगर पालिका परिषद मनावर नम्बर 1

मनावर (पवन प्रजापत) - प्रधानमंत्री आत्म् निर्भर निधि योजना में हितग्राहीयो को लाभान्वित करने के मामले में नगर पालिका परिषद मनावर जिला धार नें प्रदेश में पहला स्थागन प्राप्तन किया है। शासन द्वारा 781 हितग्राहीयों के लक्ष्यद के अनुरूप निकाय द्वारा 909 हितग्राहीयो के खातों में 9 लाख 90 हजार रूपये हितग्राहीयो के खातों अंतरित किये गये। नगर पालिका परिषद मनावर को लक्ष्यय के विरूद्ध 909 हितग्राहीयो को इस योजना में लाभान्वित किया गया है। शासन स्तिर से जारी रेंकिग में नगर पालिका परिषद मनावर को 116.389 प्रतिशत अंक प्राप्ता कर प्रदेश में नगर पालिका परिषद मनावर ने पृथम स्थारन प्राप्त  किया। मुख्य  नगर पालिका अधिकारी, श्री प्रदीप कुमार शर्मा इस कार्य में नियुक्तर कर्मचारी, योजना शाखा प्रभारी श्री दिनेश चौहान, श्री सुनील खरे, श्रीमति आशा कामठे सहायक हेमेन्द्र  यादव, संदीप कुशवाह, पंकज सोलंकी, लोकेश विस्कुपटे, मनीष सारण, राहुल सोलंकी, रिन्केहश इस्केा एवं स्थाननीय बैंक शाखा प्रबंधक एवं उनके सहायक को बधाई दी । सी.एम.ओ. श्री शर्मा द्वारा आम नागरीको से शासन निर्देशानुसार वर्तमान में आयुष्माेन कार्ड बनाये जा रहे है। निकाय के कर्मचारीयो को प्रत्ये क वार्ड में नियुक्ते किया गया है। आप अपना एवं अपने परिवार के सदस्योम का आयुष्मा न कार्ड का पंजीयन अवश्या करावे एवं नगर पालिका परिषद मनावर के कर्मचारीयो को आवश्कयय सहयोग प्रदान करे व आयुष्मा न योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु अपील की गई।

Post a Comment

0 Comments