विधुत विभाग के मुख्य ग्रीड के पास बिना अनुमति के कॉलोनी में विद्युत पोल खड़े किए गए | Vidhyut vibhag ke mukhy greed ke pass bina anumati ke colony main vidhyut pole khade kiye gaye

विधुत विभाग के मुख्य ग्रीड के पास बिना अनुमति के कॉलोनी में विद्युत पोल खड़े किए गए

विकास कार्य के लिए अस्थायी विद्युत कनेक्शन भी नही जोड़ा

विधुत विभाग के मुख्य ग्रीड के पास बिना अनुमति के कॉलोनी में विद्युत पोल खड़े किए गए

बड़वाह (रोमेश विजयवर्गीय) - मध्यप्रदेश के बड़वाह नगर में विधुत विभाग के मुख्य ग्रिड 220 के व्ही ग्रीड-कार्यालय एवम परिसर के समीप में ही नव निर्मित एक आवासीय कॉलोनी विनायक एवेन्यू ने बिना विधुत विभाग की अनुमति के विधुत पोल खड़े कर लिए हैं। दरअसल अविद्युतिकृत कॉलोनी को विधुतीकृत करवाने के लिए पूर्व में विद्युतीकरण एवम अन्य विकास कार्य के लिए एक अस्थायी कनेक्शन लेकर ट्रांसफार्मर भी स्थापित करवाना होता है लेकिन महेश्वर रोड स्थित इस नव निर्मित कॉलोनी ने उक्त अस्थायी कनेक्शन का ट्रांसफार्मर स्थापित करवाने के पूर्व ही पूरी कॉलोनी में विद्युत पोल खड़े कर दिए गए जबकि विद्युत विभाग में इस कॉलोनी के प्राकलन भी स्वीकृत नही किया गया। सम्भवतः उक्त पोल खड़े होने से प्लाट खरीदने वाले झांसे में आकर प्लाट खरीद सके इस नियत से उक्त अवैध पोल स्थापित कर दिए गए है। उक्त कार्य विद्युत विभाग के प्रमुख केंद्र ग्रीड के समीप होने से विद्युत विभाग पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है जिसके कारण उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए उक्त पोलो को उखड़वाने की कार्यवाही करवाने की महकमे में चर्चा है।

Post a Comment

0 Comments