श्रीमद भागवत सप्तहाः ज्ञान यज्ञ की भव्य कलश यात्रा के साथ कथा का हुआ शुभारंभ | Shrimad bhagwat saptah gyan yagy ki bhavy kalash yatra ke sath katha ka hua shubharambh

श्रीमद भागवत सप्तहाः ज्ञान यज्ञ की भव्य कलश यात्रा के साथ कथा का हुआ शुभारंभ

श्रीमद भागवत सप्तहाः ज्ञान यज्ञ की भव्य कलश यात्रा के साथ कथा का हुआ शुभारंभ

भिंड (मधुर कटारे) - मेहगाब के ग्राम सिमार में श्रीमद भागवत सप्तहाः ज्ञान यज्ञ की भव्य कलश यात्रा के साथ कथा का हुआ शुभारंभ। जानकारी अनुसार तहसील मेहगाब के ग्राम सिमार में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ किया गया है ।श्रीमद भागवत कथा ब्यास देवी संध्या जी के मुखार विन्द से बताया गया प्रभु का सच्चा दरबार है ।भगवान जी ने मनुष्य को जिस निर्मल काया से बनांया है उस काया का सद उपयोग हमेशा प्रभु भक्ति में करना चाहिए ।जिससे मनुष्य के दुख दर्द तो दूर होते ही है ।साथ ही ईस्वर के आशीर्वाद से अन्न विमारियों का भी नाश होता है ।मनुष्य जैसे कर्म करता है उसी के कर्मो का फल प्रभु देते है कष्ट मिलते ही उससे घबराना नही चाहिए पता नही प्रभु आप को किस फल का कष्ट दे रहे हो ।इस लिए भगवान कृष्ण ने गीता भागवत में कहा है ।जो बोयेगा बही काटना भी पड़ेगा इस लिए हमेसा प्रभु की भक्ति करते रहना चाहिए जिससे हमेसा भगवान प्रभु की कृपया मनुष्य की कुटिया में बरसती रहे ।श्री राधे गोविंदा तू जपले प्रभु प्यारा नाम रे ।भजन में मस्त हुए श्रोता ।

श्रीमद भागवत सप्तहाः ज्ञान यज्ञ की भव्य कलश यात्रा के साथ कथा का हुआ शुभारंभ

देवी संध्या जी ने कथा में दुन्ध कारी जी की कहानी बता कर भागवत कथा का वरण किया 

कथा को लाइव देखने के लिए यू ट्यूब चैनल डीबीसी24 न्यूज़ भिंड पर सबस्क्राइब करे ।

ओर कथा का आंनद ले ।

कथा लाइव दोपहर 02 बजे से 

कथा का समय दोपहर 12 बजे से शाम 05 बजे तक 

परीक्षत अंगद दास उपाध्याय 

स्थान बाबा मूलनदास आश्रम ग्राम सिमार मेहगाब जिला भिंड ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News