साइंस सेंटर ग्वालियर द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रकृति अध्ययन शिविर का हुवा समापन
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - भारत सरकार के विज्ञान प्रसार एवं साइंस सेंटर ग्वालियर मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रकृति अध्ययन शिविर के समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवानदास भूमर कर कमिश्नर नगर निगम, विशेष अतिथि राजकुमार मंडलोई ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर, अखिलेश जायसवाल सिटी मिशन मैनेजर, श्रीमती संध्या वर्मा सचिव साइंस सेंटर ग्वालियर मध्य प्रदेश, डॉ. सुनील दुबे कंसल्टेंट साइंटिस्ट उदयपुर,बीएल मलैया विज्ञान संचारक इटारसी, श्रीमती जागृति शर्मा विज्ञान संचारक इंदौर उपस्थित रहे। चार दिवसीय शिविर में बच्चों द्वारा सीखी गई सभी गतिविधियों की प्रदर्शनी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि भगवान दास भूमरकर द्वारा बच्चों द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए कहा बुरहानपुर की बायोडायवर्सिटी के विकास में आप सभी की मदद की आवश्यकता है और निश्चित ही बुरहानपुर इस क्षेत्र में प्रगति करेगा। सभी प्रतिभागियों को प्रकृति अध्ययन किट एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नेहरु मांटेसरी प्राचार्य सिस्टर ज्योतिष, इच्छापुर स्कूल महेश पातूरीकर, लोकेश भावसार सहित 15 स्कूल के सभी प्रतिभागी उपस्थित थे।
सभी अतिथियों का स्वागत श्रीमती आस्था राय डायरेक्टर निमाड़ वैली इंटरनेशनल स्कूल द्वारा तुलसी के पोधे देकर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन हेमलता पालीवाल जिला समन्वयक द्वारा किया गया। तथा आभार नूरुद्दीन काजी चेयरमैन निमाड़ वैली इंटरनेशनल स्कूल द्वारा किया गया।