सहकारिता समिति कर्मचारियों को कांग्रेस पार्टी का पूर्ण समर्थन
शाजापुर (मनोज हांडे) - सहकारिता समितियों के कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी है काली पट्टी बांधकर सासन का विरोध किया जा रहा है। शाजापुर मुख्यालय पर धारणा प्रदर्शन किया जा रहा है । आज विधायक श्री हुकुम सिंह कराड़ा (पूर्व मंत्री) को कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन दिया गया। विधायक द्वारा भी जायज मांगों का समर्थन करा कहा कि इस हड़ताल में सब आपके साथ हैं कर्मचारियों ने कहा यदि हमारी मांग नहीं मानी जाएगी तो 18/2/21 मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे एवं अनिश्चितकालीन आंदोलन कर जिले की समस्त सहकारिता शासकीय उचित मूल्य की दुकानों व सहकारी संस्थाओं को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा।
Tags
Shajapur