सद्भावना मंच के सौजन्य से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का होगा आयोजन | Sadbhavna manch ke sojanya se samanya gyan pratiyogita ka hoga ayojan

सद्भावना मंच के सौजन्य से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का होगा आयोजन

सद्भावना मंच के सौजन्य से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का होगा आयोजन

बोरगांव (गयाप्रसाद सोनी) - कोरोला संकट की महामारी के चलते बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाई फिर भी ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से स्कूल शिक्षक द्वारा लगातार बच्चों को शिक्षा का स्तर ना टूटे प्रयास किए जा रहे हैं, बच्चों को सामान्य ज्ञान का अनुभव कितना है इसके लिए सद्भावना मंच बोरगांव द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. मंच के द्वारा लगातार जनहित एवं समाज हित में कार्य किए जा रहे हैं लेकिन इस बार बच्चों के सामान्य ज्ञान स्तर को विशेष ध्यान रखते हुए यह प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।

जिसमें सौसर क्षेत्र  पर आधारित  रोचक 50 प्रश्नों का उत्तर देकर  आप बन सकते हैं,  प्रथम पुरस्कार विजेता 5001 रुपए ,  द्वितीय पुरस्कार विजेता 3001 रुपए  तथा तृतीय पुरस्कार विजेता 1501 रुपए .उम्र  पात्रता - 16 - 26  वर्ष तक.रजिस्ट्रेशन फीस - 20  रुपए मात्र. सौसर क्षेत्र के  सभी  छात्र एवं छात्राओ को सोशल क्षेत्र की प्रभावशाली  इतिहास की जानकारी से अवगत कराना ही  सद्भावना मंच का उद्देश्य है, इस परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी 2021 को वेलेंटाइन डे के अवसर पर लिटिल स्टेप स्कूल बोरगांव में रखा गया है,एंव प्रतिभागियों को 21 फरवरी 2021 पुरस्कार वितरण किए जाएंगे जिसमें क्षेत्रीय विधायक विजय चौरे सौसर, एसडीओपी एसपी सिंह, एवं लोधीखेड़ा थाना प्रभारी भूपेंद्र गुलबांके, ग्राम पटेल मोरेश्वर कालवांडे, विशेष रूप से उपस्थित होंगे,सभी स्कुली बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसमें निर्णायक समिति द्वारा सामान्य ज्ञान पर बच्चों की प्रतियोगिता दी जाएगी, एवं निर्णायक समिति द्वारा बच्चों को क्रमश पुरस्कार वितरण किए जाएंगे,सद्भावना मंच के अध्यक्ष अमर चौरासे ने सभी प्रतिभागी बच्चों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमंत्रित किया है ,सौंसर क्षेत्र से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे और उनके उत्तर भी देना,है जो सामान्य ज्ञान पर ही अधिकतर होंगे, सद्भावना मंच निर्णायक समिति का निर्णय सर्वमान्य होगा।

Post a Comment

0 Comments