जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न | Jila vikas samanvy evam nigrani samiti ki bethak sampann

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न

छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - जिले के सांसद नकुल नाथ की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विधायकगण सोहनलाल बाल्मिक, कमलेश शाह, सुनील उईके, सुजीत सिंह चौधरी, नीलेश उईके और विजय चौरे, छिंदवाड़ा विधायक प्रतिनिधि दीपक सक्सेना, जनपद पंचायत परासिया के अध्यक्ष रईस खान व अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह नागेश, वनमंडलाधिकारी आलोक पाठक, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड, एसडीएम अतुल सिंह, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शुक्ला और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सांसद श्री नाथ ने कहा कि विशेषज्ञों की राय है कि कोरोना महामारी का व्दितीय दौर पुन: आ सकता है, इसलिये हमें कोरोना महामारी के संबंध में बहुत ही सतर्कता, सजगता और जागरूकता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिये एक विशेष अभियान चलाकर लोगों को दो गज की दूरी बनाये रखने, मास्क व सेनेटाईजर का उपयोग करने के लिये प्रेरित करना आवश्यक है। कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरूध्द जुर्माना आदि की कार्यवाही करने के लिये एक अभियान चलायें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के अधिक से अधिक व्यक्तियों के सैंपल टेस्टिंग की अभी भी आवश्यकता है। ये टेस्ट आरटीपीसीआर और रेपिड किट के माध्यम से किये जाये। रेंडम टेस्टिंग पर अधिक ध्यान दिया जाये तथा जिले में सैंपल टेस्टिंग की कार्य योजना से अवगत करायें। उन्होंने कहा कि जिले में व्दितीय चरण में फ्रंट लाईन वर्कर्स को कोविड-19 टीका लगाने का कार्य भी शुरू हो गया है। इस टीकाकरण कार्य के अंतर्गत नागपुर से जिला मुख्यालय तक वैक्सीन लाने के परिवहन कार्य के लिये परिवहन प्रभारी और फ्रीजर में वैक्सीन के सुरक्षित भंडारण के लिये एक प्रभारी अधिकारी और ऑपरेटर को नियुक्त करें तथा कार्य योजना बनाकर विकासखंडवार टीकाकरण का कार्य करायें। जिले में टीकाकरण के लिये कितनी वैक्सीन की आवश्यकता है और कितने फ्रंट लाईन वर्कर्स को टीका लगाया जाना है, इसकी जानकारी भी उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में स्थापित की गई एमआईआर मशीन के नियमित संचालन के लिये एक टेक्नीशियन और ऑपरेटर की व्यवस्था करें एवं गंभीरता से इस मशीन का उपयोग जिले के मरीजों के लिये किया जाये। इसकी भी कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें तथा मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय के माध्यम से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिये चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें। बैठक में सांसद श्री नाथ ने कहा कि आगामी एक मार्च से अमृत योजना के अंतर्गत माचागोरा बांध से छिन्दवाड़ा नगर निगम के सभी वार्डों में पेयजल की व्यवस्था की जाये। साथ ही जिले के पांढुर्णा और अन्य नगरों तथा जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में भी पेयजल की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार स्वनिधि योजना में शहरी स्ट्रीट योजना के अंतर्गत यह जानकारी उपलब्ध करायें कि रेल्वे स्टेशन छिंदवाड़ा में कितने वेंडर हैं और कितने वेंडरों को इस योजना का लाभ दिया गया है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनाये गये व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालयों की स्व्च्छता के लिये किसी एजेंसी को नियुक्त करने का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं विकास विभाग के अंतर्गत जिले में आवश्यक रूप से किये जाने वाले विभिन्न विकास और निर्माण कार्यों की सूची सर्वोच्च प्राथमिकता से तैयार कर प्रस्तुत करें जिससे यह सूची केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री को उपलब्ध कराकर जिले में विकास कार्यों की स्वीकृति और राशि प्राप्त की जा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जिले की सड़कों की मरम्मत की कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने और बाढ़ के दौरान चौरई विकासखंड के ग्राम सांख में नदी के क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण कार्य की जांच कराने के लिये भी कहा। उन्होंने जिले के विधायकों से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण व शहरी में स्वीकृत आवासों की राशि नहीं मिलने और पेयजल समस्याग्रस्त ग्रामों की सूची तैयार कर उपलबध कराने के लिये कहा जिससे शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जा सके। बैठक में विधायकगणों और जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्यायें रखी और सुझाव भी दिये। बैठक में कलेक्टर श्री सुमन द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को 15वें वित्त आयोग व अन्य मद से पेयजल उपलबध कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नागेश द्वारा जिले में कोविड-19 की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि जिले में कोरोना वायरस के 82 हजार 654 सेम्पल जांच के लिये लैब में भेजे गये जिसमें से 79 हजार 937 सेम्पल नेगेटिव पाये गये। जिले में अभी तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाये गये 2 हजार 501 व्यक्तियों में से 46 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 2 हजार 418 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 37 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है। जिले में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 96 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत अभी तक 40 हजार 561 आवास बनाये जा चुके हैं और 4 हजार 707 आवास प्रगतिरथ है। जारी वित्तीय वर्ष में 21 हजार 500 के लक्ष्य के विरूध्द 21 हजार 444 आवास स्वीकृत किये जा चुके हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, जलजीवन मिशन योजना और मनरेगा योजना के अंतर्गत किये गये कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। आयुक्त नगर निगम श्री हिमांशु सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार स्वनिधि योजना में स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत जिले में 22 हजार 565 आवेदकों का पंजीयन किया जा चुका है और 14 हजार 657 आवेदकों के एसआरएन नंबर प्रापत कर 11 हजार 402 आवेदकों के ऋण प्रकरण बैंकों को ऑनलाईन भेजे गये हैं जिसमें बैंकों द्वारा 8 हजार 23 आवेदकों के ऋण प्र्रकरण स्वीकृत कर 7 हजार 400 आवेदकों को ऋण वितरित किया जा चुका है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी, एएचपी योजना और बीएलसी घटक के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक श्री मोहबे ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

Post a Comment

0 Comments