सादलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
सादलपुर (अनिल परमार) - सादलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 80000 की दारू एवं चार लाख की गाड़ी बरामद सादलपुर थाना अंतर्गत आने वाले गांव बग्गड़ से पुलिस की मुखबिरी पर इंदौर की ओर से आने वाली बिना नंबर की स्विफ्ट को रोककर तलाशी ली जिसमें दारू भरी थी सादलपुर पुलिस ने 80000 के लगभग आकलनलगाया इस मैं दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें भारत लाल पिता रमेश कन्हैया मान सिंह भंवर बताए जाते हैं दोनों ही आरोपी कड़ोद कला के हैं सादलपुर थाना प्रभारी विश्व दीप सिंह परिहार ने बताया कि सादलपुर थाना में अवैध दारू सट्टा एवं अन्य गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है एवं समय-समय पर कार्यवाही हेतु सादलपुर थाना तत्पर है।
0 Comments