आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार जी का जन्मदिवस मनाया | RSS ke varishth pracharak indresh kumar ji ka janmdivas manaya

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार जी का जन्मदिवस मनाया

रतलाम में गोमाता को हरी घास का आहार करा कर मनाया गया आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक माननीय इंद्रेश कुमार जी का जन्मदिवस

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार जी का जन्मदिवस मनाया

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जय भारत मंच के कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक माननीय इंद्रेश कुमार जी के जन्मदिवस आज दिनांक 18 फरवरी 2021 गुरुवार को गोपाल कृष्ण गोशाला मन्दसौर में उनके दिर्घायु जीवन की मंगल कामना के लिए गोमाता को हरी घास खिलाकर मनाया गया।

इस अवसर पर मंच की  प्रदेश महामंत्री श्रीमती वीणा सोनी र्जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र अग्रवाल  प्रदेश सदस्य बहादुर सिंह , उज्जैन संभाग अध्यक्ष गोपाल सोनी जिल महामंत्री विनोद राठौड़ जिला उपाध्यक्ष राजेश गौड़ इरशाद मंसूरी रंजीत सिंह राठौड़ महेश सोलंकी गोपाल सिंह गहलोत अजय टाक श्रीमती कुसुम भट्ट पुष्पा मजवादिय गीता शर्मा सुषमा रेखा बहादुर सिंह अन्य साथीगण उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र अग्रवाल ने किया एवं आभार इरशाद मंसूरी ने माना व उक्त जानकारी गोपालसोनी ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post