कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान किए | Collector shri gopal chandra dad ne chhatrao ko smartphone pradan kiye

कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान किए

उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा जरूरतमंद छात्राओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराए गए

कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान किए

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - रतलाम की शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा जरूरतमंद मेधावी छात्राओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराए गए हैं। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड द्वारा शनिवार को छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान किए गए। आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत, व्याख्याता डॉ. पूर्णिमा शर्मा, पीटीए प्रभारी श्री सुनील कुमार कदम, श्री हरीश रावत, डॉ. ललित मेहता आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्राचार्य श्री कुमावत ने बताया कि कोरोना की वजह से शाला में ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरह से पढ़ाई करवाई जा रही है किंतु कुछ विद्यार्थियों के परिवार में एक भी स्मार्टफोन नहीं होने से मेधावी होने के बावजूद वे पिछड़ रहे थे। उनकी परेशानी को दृष्टिगत शिक्षक-पालक संघ तथा विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया जिसे कलेक्टर तथा पीटीए द्वारा अनुमोदित भी किया गया। प्रस्ताव अनुसार छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान किए गए। इसके साथ ही शैक्षणिक स्टाफ को स्मार्ट अध्यापन के लिए भी प्रदान किए गए।

स्मार्ट फोन प्राप्त करने वाली छात्राओं में कक्षा दसवीं की प्रीतिबाला पाटीदार, माया अग्रवाल, राजलक्ष्मी सोनावा, अंकिता धाकड़, खुशी बानो तथा कक्षा 12वीं की दीपिका कसेरा सम्मिलित है।

Post a Comment

0 Comments