पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस का बंद, सौंपा ज्ञापन
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - देश में पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में प्रतिदिन हो रही बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश व्यापी बंद के समर्थन में बुरहानपुर बंद सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद सफल रहा, इसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी के नेतृत्व में ईकबाल चौक, बस स्टैंड, शनवारा, होते हुए गांधी चौक तक जुलूस निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की एवं पेट्रोल, डीजल और गैस के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की, गाँधीजी के मूर्ति के समीप ज्ञापन का वाचन किया गया ओर गांधी जी को ही सौंपा गया ज्ञापन। इस अवसर पर पूर्व विधायक रविन्द्र महाजन, पूर्व निगम अध्यक्ष श्रीमती गौरी दिनेश शर्मा, अमर यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
burhanpur