पहले कर्ज से खुशहाली लाने का प्रयास अब कमाई से दिखाया दम | Pehle karz se khushali lane ka prayas ab kamai se dikhaya dum

पहले कर्ज से खुशहाली लाने का प्रयास अब कमाई से दिखाया दम 

टैक्स कलेक्शन में इजाफा विशेष अभियान चलाकर भर रहे खजाना

पहले कर्ज से खुशहाली लाने का प्रयास अब कमाई से दिखाया दम

भोपाल (संतोष जैन) - पिछले 10 माह से आर्थिक संकट झेल रही सरकार अभी तक 18 से भी अधिक वार कर्ज ले चुकी है हालांकि अब टैक्स कलेक्शन में इजाफा हुआ तो खजाने की हालत भी सुधरने लगी है सरकार को लगने लगा है कि वित्तीय वर्ष समाप्त होते-होते कमाऊ विभाग लक्ष्य पूरा कर लेंगे यानी अभी तक जो सरकार कर्ज के भरोसे प्रदेश में खुशहाली लाने का प्रयास कर रही थी वह अब खुद के दम पर राहत पहुंचाएगी पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस बार अधिक राजस्व मिला है।

ऐसे सुधरी अर्थव्यवस्था

प्रदेश की आर्थिक सेहत खराब होने की बात सरकार ने गैर जरूरी खर्चों पर रोक लगा दी विभागों के बजट में 20% की कटौती की मनोरंजन सहित कला संस्कृति के कार्यक्रम बंद कर दिए गए इसी बीच राजस्व से आय बढ़ाने के प्रयास भी जारी रहे टैक्स कलेक्शन के लिए विशेष अभियान चलाया गया ऐसे में अब राजस्व वसूली में तेजी आ गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post