पत्रकारों के हित में निर्णय पर आंचलिक पत्रकार संघ ने धन्यवाद ज्ञापित किया
प्रदेश के अधिमान्य पत्रकारों को रेल रियायत सुविधा बहाल करने की मांग पर रेल मण्डल द्वारा पत्रकारों के हित में निर्णय पर आंचलिक पत्रकार संघ ने धन्यवाद ज्ञापित किया
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - महामारी कोरोना काल में बंद की गई अधिमान्य पत्रकारों तथा वरिष्ठ नागरिकों की रेल रियायत यात्रा बहाल करने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश आंचलिक पत्रकार संघ ने रेल मंत्री के नाम एक अनुरोध पत्र प्रदेश अध्यक्ष रमेश टाक के नेतृत्व में संभागाध्यक्ष अभय सुराणा जिलाध्यक्ष संजय चौधरी महासचिव रमेश सोनी तथा पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष धभाई ने मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता को सौंपा था।
जिसमें केेंद्र सरकार द्वारा वर्षों सेे अधिमान्य पत्रकारों,वरिष्ठ सिटीजन नागरिकों को रेल यात्रा सुविधा प्रदान कर रखी थी, लेकिन कोरोना काल में विगत कई महिनों से यह सुविधा बंद करने सेे अधिमान्य पत्रकारों तथा वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा करने में पूर्ण किराया अदा करना पड़ रहा है। अतएव रेल रियायत सुविधा को पुन:बहाल की जाए।
आंचलिक पत्रकार संघ द्वारा
इस मांग के साथ ही कोरोना काल में बंद ट्रेनों को भी चालू करने का रेल मंत्री सेे अनुरोध किया गया।
इस मांग को मण्डल रेल प्रबंधक विनीत जी गुप्ता ने रेल मंत्री पियुष जी गोयल को मेल किया जिस पर केन्द्र सरकार तथा रेल मंत्री पियुष जी गोयल ने पत्रकारों के हित में निर्णय लिया इस हेतु प्रदेशाध्यक्ष तथा आंचलिक पत्रकार संघ के सदस्यों ने रेलमंत्री पियुष जी गोयल तथा रेलवे बोर्ड ,पश्चिम मण्डल रेल प्रबंधक विनीत जी गुप्ता को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया ।