ग्राम छाता मै भागवत कथा का चौथा दिवस | Gram chhata main bhagwat katha ka choutha divas

ग्राम छाता मै भागवत कथा का चौथा दिवस

ग्राम छाता मै भागवत कथा का चौथा दिवस

धनोरा/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकास खण्ड के अंर्तगत ग्राम छाता/धनौरा मै संगीतमय श्रीमद्  भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का चौथा दिवस जिसमै गजेन्द्र मोक्ष,वामन अवतार ,राम अवतार,क्रष्ण अवतरण की कथा संगीतमय सचित्र दिखाई व सुनाई गई, श्रद्धालुओ का मन गदगद हो गया ।यह कथा का आयोजन 16 फरवरी दिन मंगलवार से 22 फरवरी 2021,दिन सोमवार तक कथा का समय 12बजे से 4 बजे तक सुनिश्चित  किया है  ।कथा व्यास पू,डाॅक्टर अम्रता (करूणेश्वरी)प्रान्तीय सचिव (सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ) विश्व धर्म संसद के द्वारा रमणीय प्रकार से कथा वाचन किया जा रहा है ।22 फरवरी को हवन पूजन व भंडारा का आयोजन किया गया है ।इस भागवत कथा का आयोजन समस्त ग्रामवासी द्वारा किया गया है ।जिसके मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 श्री सुखरामदास जी महाराज ऑचलकुण्ड दरवार, माननीय  राजा कमलेश प्रताप शाह जी विधायक अमरवाडा है ।छाता के ग्राम वासियों ने क्षैत्र वासियों  से अपील की है कि दर्शक श्रोता अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुन्यलाभ अर्जित करें ।


ग्राम छाता मै भागवत कथा का चौथा दिवस


Post a Comment

Previous Post Next Post