निशा कॉन्वेंट विद्यालय की अनोखी पहल | Nisha convent vidhyalay ki anokhi pahal

निशा कॉन्वेंट विद्यालय की अनोखी पहल 

सरकारी नीति के अनुसार कक्षा प्रथम के बच्चों को निःशुल्क पढा रहे

निशा कॉन्वेंट विद्यालय की अनोखी पहल

धार (ब्यूरो रिपोर्ट) - धार जिले के जिराबाद स्थित निशा कान्वेंट स्कुल जहां किसी भी कार्यक्रम देशभक्ति हो या सामाजिक हर कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए विद्यार्थि एवं शिक्षक बढ़ चढ़ कर भाग लेते है ऐसे ही यहां बच्चों को अच्छे संस्कार के साथ शिक्षा भी दी जाती है|  परिणामस्वरूप पूरे ग्राम में निशा कान्वेंट विद्यालय का नाम प्रसिद्द है अभी हाल ही में पूरे ग्राम में निशा कान्वेंट विद्यालय की 2 छात्राओं ने सर्वाधिक  अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया था ऐसे ही करीब 10 वर्षों से अधिक समय से निशा कान्वेंट विद्यालय द्वारा शासन की निति के अनुसार कक्षा प्रथम के विद्यार्थियों की निः शुल्क कक्षाए ली जाती है हम सभी जान रहे है की कोरोना काल में सबसे अधिक प्रभाव बच्चों की पढ़ाई पर पड़ा है किंतु फिर भी इस आपत्ति को देखते हुए निशा कान्वेंट विद्यालय की टीम ने आगे आकार शासन के नियमों को ध्यान में रखते हुए 17 फरवरी 2021 से ऑनलाइन निः शुल्क कक्षाओ के एडमिशन शुरू किए है एवं इस प्रयास से परिजन अत्यंत प्रसन्न है की उनके बच्चों को शिक्षा जगत का पहला पड़ाव चढ़ने का अवसर मिलेगा विद्यालय की प्राचार्या निशा खान ने बताया की निः शुल्क कक्षाओ में विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षा लगाकर पढ़ाया जायेगा |

Post a Comment

Previous Post Next Post