नवयुक्त भाजयुमों प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवांर के प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
आगर मालवा (अंकित दुबे) - नवयुक्त भाजयुमों प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवांर के प्रथम बार आगर जिले में आगमन होने पर उज्जैन से आगर कार्यक्रम में जाते समय भाजयुमों जिलाध्यक्ष मंयक राजपूत के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को दोपहर 2 बजे हिरो हण्डा शोरूम पर .एलकारसिंह सौंलकी,दीपक परमार,डां. मोहनलाल मकवाना,दीपक मंडवाल,कान्हा जौधाणा,आदि थे।इसके बाद युवा नेता उत्कर्ष तिवारी के नेतृत्व मे स्वागत हुआ इसके बाद पिपलोन चौपाटी पर तीन स्थानों पर अलग अलग स्वागत हुआ। कालुसिंह राठौर,भाजयुमों मंडल पुर्व महामंत्री राहुल आंजना,बहादुरसिंह, राठौर, बनेसिंह राठौर,बलरामसिंह,लोकेन्द्रसिंह राठौर, अर्जुन पाटीदार, दिलीपसिंह झाला,राजेन्द्रसिंह सिसोदिया आदि कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद पिपलोन रोड पर स्थित लाल मातारानी का आर्शीवाद लिया।इसके बाद युवा प्रदेशाध्यक्ष श्री पवांर के परम मित्र राजेश पाटीदार के नेतृत्व में बस स्टेंड पर बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं द्वारा श्री पवांर का पुष्पहार से स्वागत किया गया।इस दौरान महामंत्री विजेन्द्रसिंह राठौर,कालुसिंह यादव, गिरीश परमार,नर्मदाशंकर जोशी,मोहनसिंह राठौर, मुकेश शर्मा, यशराज पाटीदार, प्रदीप पाटीदार आदि उपस्थित थे। इसके बाद युवा प्रदेशाध्यक्ष वैभव भैय्या का काफिला आगर की ओर रवाना हुए।उनके साथ भाजयुमों जिलाध्यक्ष मंयक राजपूत, मनोज बंटी ऊंटवाल, मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव, युवा नेता उत्कर्ष तिवारी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रहलादसिंह चौहान, आदि साथ थे।