मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकास खण्ड धरमपुरी जिला धार सम्पन्न हुआ | MP day rajy gramin ajivika mission vikas khand dharampuri jila dhar sampann hua

मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकास खण्ड  धरमपुरी जिला धार सम्पन्न हुआ

मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकास खण्ड  धरमपुरी जिला धार सम्पन्न हुआ

धरमपुरी (गौतम केवट) - मुख्य अतिथि विधायक पांचीलाल मेड़ा धरमपुरी क्षेत्र कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष अरुण मालवीय ने की जिला परियोजना प्रबंधन अर्चना पांडे व जिला रोजगार अधिकारी प्रीतिबाला विशेष अतिथि मंडल अध्यक्ष करण काहिर, कमलेश मानवे, संजय , प्रशांत शर्मा , मुख्य रूप से तहसीलदार योगेंद्रसिंह मौर्य जनपद पंचायत सीईओ राजेंद्र कुमार पालनपूरे बीईओ ओपी केसरी मौजूद थे । 

मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकास खण्ड  धरमपुरी जिला धार सम्पन्न हुआ

मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकास खण्ड  धरमपुरी जिला धार में स्थान जनपद पंचायत परिसर धरमपुरी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रो के युवाओ बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए  रोजगार मेले का आयोजन किया गया था । जिसमें ओधोगिकी क्षेत्र  पीथमपुर की कंपनीयो ने अपनी आवश्कतानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों को अपनी इच्छानुसार/योग्यता/विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के आधार पर कंपनीया चयन करके प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध रहती है ।

जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में 230 अभ्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनमें से 155 युवा बेरोजगारों को कंपनियों द्वारा प्रशिक्षण और रोजगार के लिए चयन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post