मोडी में एक जिला एक उत्पाद संतरा कृषक संगोष्ठी का आयोजन | Modi main ek jila ek utpad santra krashak sangishti ka ayojan

मोडी में एक जिला एक उत्पाद संतरा कृषक संगोष्ठी का आयोजन

मोडी में एक जिला एक उत्पाद संतरा कृषक संगोष्ठी का आयोजन

आगर मालवा (अंकित दुबे) - ग्राम पंचायत मोडी मे एक जिला एक उत्पाद कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया इसमें किसानों को संतरा उत्पादन के बारे में उन्नत किसानों को प्रशिक्षण प्रशिक्षण दिया गया उपसंचालक उध्यानिकी अंतर सिंह कन्नौजी द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश में सर्वाधिक संतरा फल उत्पादन आगर मालवा जिले के मोड़ी गांव होता है इसीलिए इस कार्यक्रम शुरुआत यहीं से की गई इस अवसर पर आगर मालवा के कलेक्टर अवधेश कुमार शर्मा,जिला पंचायत सीईओ,अंतर सिंह कन्नौजी उपसंचालक उद्यानिकी,कृषि वैज्ञानिक डॉ आर पी सक्तावत,रामनारायण तेजरा भारतीय किसान संघ  जिला मंत्री,एसडीएम के एल यादव, तहसीलदार,कृषि विभाग के अधिकारी,एन आर एल एम के अधिकारी, कार्यक्रम का संचालन अशोक जानकारै ने किया व आभार ब्लॉक उद्यानिकी अधिकारी जादवजी ने मना।


मोडी में एक जिला एक उत्पाद संतरा कृषक संगोष्ठी का आयोजन


Post a Comment

Previous Post Next Post