मतदाता सूची के दावा आपत्ति पर सत्यापन स्थल निरीक्षण
चाँद/छिंदवाड़ा (राजेंद्र डेहरिया) - आगामी नगरीय चुनाव को लेकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने काटने एवं मतदाता संसोधन कार्य चल रहा था जिसके अंतर्गत 15 फरवरी तक अंतिम तिथि तक प्रशासन द्वारा नाम जोड़ने काटने एव दावा आपत्ति अलग अलग बूथों में बी एल ओ के द्वारा यह कार्य किया गया साथ ही राजनीतिक दलों के भी बीएलओ द्वारा चुनाव के मद्देनजर बोटर लिस्ट पर बारीकी से ध्यान देकर आपत्ति भी लगाई गई। उसी के अंतर्गत आज स्थानीय तहसीलदार सुनैना ब्रम्हे एवं नगर परिषद सीएमओ जे बी तहकितकर नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय द्वारा जिन मतदाताओं पर आपत्ति ली गई थी के अंतर्गत स्थानीय नगर परिषद में उपस्थित राजनीतिक दलों के लोगो को इस संदर्भ में जानकारी दी गई। साथ ही मतदाताओं के पास पहुच कर आपत्ति का निरीक्षण किया गया।
Tags
chhindwada