मानकर समाज प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न
अछोदा पुनर्वास (मनावर) - ग्राम अछोदा पुनर्वास में मानकर समाज का प्रांतीय अधिवेशन संपन्न हुआ जिसमें समाज की प्रांतीय कार्यकारिणी के साथ ही साथ बड़ी संख्या में समाजजनों ने भाग लिया ।
मानकर समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बसंतीलाल बघेल ने कहा कि समाज के अधिकारों की लड़ाई के लिए हम जी जान लगा देंगे ।
मानकर समाज उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष रतन सिंह चोंगड़े ने कहा कि बर्षों से हमारी मांग रही है कि मानकर समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल कर आरक्षण की समस्त सुविधाओ का लाभ मिलना चाहिए ।
कोषाध्यक्ष दिनेश डोडवे , प्रदेश उपाध्यक्ष छोटू चौहान , राकेश धारवे, महिपाल सिंह ठाकुर,भादर सिंह, रणछोड़ जी, कैलाश डिस्को, स्थानीय सरपंच टीकम बघेल, मिथुन बामनिया,गुड्डू भाई टेंट वाला आदि ने भी संबोधित किया ।
अतिथियों का स्वागत लोकेश सोलंकी,रवि कवचे, मनोज सोलंकी,अंतर वास्केल,विक्रम सोलंकी,दिनेश डोडवे,श्रीराम चमेला, मांगीलाल डावर, भूपेंद्र, शैलेंद्र, शंकर सोलंकी,बालु डालर,कालु डावर ,मड़िया , शोभाराम , मानसिंह आदि ने किया ।
कार्यक्रम संचालन धार जिलाध्यक्ष राज ठाकुर और आभार नटवर सोलंकी ने जताया ।