महिला अपराधों में सुनवाई कर डीएसपी पूनम थापा की बड़ी कार्यवाही | Mahila apradho main sunvai kr DSP poonam thapa ki badi karyawahi

महिला अपराधों में सुनवाई कर डीएसपी पूनम थापा की बड़ी कार्यवाही

धारा 376 का आरोपी किया गया गिरफ्तार, युवती को नोकरी का झाँसा देकर कर रहा था शोषण

महिला अपराधों में सुनवाई कर डीएसपी पूनम थापा की बड़ी कार्यवाही

भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार भिंड जिला चिकित्सालय के सामने संचालित प्रायवेट जे ए एम हॉस्पीटल के संचालक पर हुई आज धारा 376 के तहत कार्यबाही जिसमे आरोपी प्रायवेट हॉस्पीटल संचालक राज श्रीवास्तव को घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है 

जेएएम हॉस्पिटल संचालक राज श्रीवास्तव पर यूबती ने आरोप लगाया है  जून 2020 से फरियादी जेएएम अस्पताल में रिसेप्शन पर काम करती थी   आये दिन संचालक के द्वारा मेरे साथ गलत काम किया जाता था एक बार राज श्रीवास्तव दिल्ली चला गया जब दिल्ली से लौटा तो मुझे सितंबर के माह में नोकरी से निकाल दिया और मेरे खिलाफ झूठी कार्यबाही का आवेदन भी थाने में दे आया  जिससे पीड़िता की कोई भी सुनवाई न हो पीड़ित यूबती के द्वारा अपनी आप बीती बातों को महिला परामर्श केंद्र में  पदस्त सब इंस्पेक्टर  रत्ना जैन को बताई  सब इंस्पेक्टर रत्ना जैन ने पीड़ित यूबती का आवेदन जब प्रस्तुत डीएसपी पूनम थापा को किया गया तब मामला पंजीबद्ध किया गया है 

पीडिता ने बताया आरोपी राज श्रीवास्तव मुझसे काफी दिनों से शारीरिक  शोषण करता चला आ रहा था जब मैने विरोध किया तो मुझे नोकरी से बाहर निकाल दिया ओर मेरी झूठी रिपोर्ट करने का थाने में आवेदन भी दे आया है ।जब कि आरोपी राज श्रीवास्तव मुझसे गलत काम अन्य लोगो के साथ करने की बोलता था जिसका मेने विरोध किया इसी कारण मुझे नोकरी से निकाल दिया गया पीड़िता अपनी फरियाद थाने में लगाने पहुची तो उसकी सुनवाई नही की गई तब पीड़िता ने महिला परामर्श में अपनी आप बीती बताई  ।

पीड़िता की बातों को सुनकर महिला अपराध में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारम्भ की गई  आरोपी को महिला अपराध में डीएसपी पूनम थापा के द्वारा गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में आज जाँच सैम्पल कराई गई है ।साथ ही आरोपी के द्वारा किस किस ब्यक्ति के साथ सम्बन्ध जुड़े है उनसे भी पूछताछ की जा सकती है पीड़िता ने बताया ओर भी काम करने बाली लड़कियों का होता है ।शोषण जिसकी जाँच कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यबाही की करने की बात डीएसपी पूनम थापा ने कही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post