कुप्रथा को दूर करने हेतु प्रशासन की अभिनव पहल
बाग एवं टांडा में एसडीएम विवेक कुमार एवं एसडीओपी ए व्ही सिंह ने ली बैठक
कुक्षी/टांडा (यश राठौड़) - कुप्रथा को दूर करने हेतु आज बाग एवं टांडा थाना प्रांगण में एसडीएम विवेक कुमार एवं एसडीओपी ए व्ही सिंह ने गांव में निवासरत पटेल चोकीदार व गांव के प्रमुख व्यक्तियों की बैठक ली गई बैठक में उपस्थित ग्राम वासियों से चर्चा करते हुए प्रशासन ने कुप्रथा को दूर करने हेतु उन्होंने बताया समाज में होने वाले विवाह समारोह के दौरान दहेज प्रथा को बंद कर देना चाहिए दहेज के कारण हमें हमारी जमीन गिरवी रखकर दहेज चुकाना पड़ता है, समाज के नुक्ता कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति अभियान के माध्यम से यह कार्य किया जा सकता है इसके साथ ही उन्होंने कहा हमारे द्वारा समाज में जनजागृति के माध्यम से समाज में कुप्रथा को दूर किया जा सकता है समाज में कुप्रथाओं के माध्यम से अपराधों को बढ़ावा मिलता है कुप्रथाओं के समाप्त होते ही अपराधों में कमी देखी जा सकती है इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ CEO BEO नायबसाहब एवं थाना प्रभारी भी उपस्थिति रहे।
0 Comments