फर्जी दस्तावेज व झूठे गवाह के सहारे हुई भू-संपत्तियों की रजिस्ट्री
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन देवास रोड़ संबंधित सूचना सभी लोगों को सूचित किया जाता है कि हम पक्ष कारण श्रीमती 1ज्योति पति विनोद पुत्री स्वर्गीय शंकरलाल निवासी तिरुपति एवेन्यू आगर रोड उज्जैन रहती हूं 2 राहुल पिता स्वर्गीय सुखराम निवासी धर्मपुरी उज्जैन पैतृक मकान जो पहले मेहताब बाई पिता बोदाजी के नाम से था तथा वर्तमान में भगवंता भाई पति स्वर्गीय शंकरलाल के नाम से है इस कारण वारिस होने के नाते हमारे पक्ष कारण या मकान विवादित है इसी के कारण इसका एकता और बंटवारा नहीं हो सकता प्रत्यक्ष मकान से 37/3 खारी बावड़ी वार्ड क्रमांक 41 जॉन 1 मुक्ति मार्ग देवास मैं 24म 98=2352 वर्ग फिट लगभग का होकर बना हुआ है अतः इस मकान को खरीदने से पहले हमें सूचित किया जाए क्योंकि यह मकान विवादित है कल से कोई विवाद होता है तो इसमें खरीदार और बेचने वाले व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
एडवोकेट मुकेश अग्रवाल