डकैती की घटना सुलझने के बाद आज आसान दिख रही है, लेकिन सुलझाना ज्यादा कठिन था - पुलिस
आपके प्यार और सम्मान से हमारी जिम्मेदारी पहले से भी ज्यादा बढ़ गई - राजकुमार यादव थाना प्रभारी
धामनोद (मुकेश सोडानी) - "आज अपहरण के प्रयास के साथ डकैती व लूट की घटना की गुत्थी सुलझने के बाद आपको बड़ी आसान लग रही होगी लेकिन यकीन मानिए केवल 5 दिनों के अंदर एक से दूसरी कड़ी जोड़ना और अपराधियों को पकड़ना यह उतना आसान नहीं था" यह उद्गार भारत विकास परिषद शाखा धामनोद द्वारा आयोजित पुलिस कर्मी सम्मान समारोह आयोजन के दौरान एसडीओपी पुलिस मोनिका सिंह ने व्यक्त किए ।
इसी अवसर पर धामनोद थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने पूरी घटना की सिलसिलेवार जानकारी दी और साथ ही किस तरह अपराधियों तक पहुंचे उसका पूरा वृतांत सुनाया और कहा कि आज आपके प्यार और सम्मान से हमारी जिम्मेदारी पहले से भी ज्यादा बढ़ गई है ।
आयोजन के मुख्य अतिथि चंद्रभूषण महाजन जिला संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विशिष्ट अतिथि भीष्म दुबे प्रांतीय सेवा प्रमुख भाविप एवं नपाध्यक्ष दिनेश शर्मा मथुरा, अतिविशिष्ट अतिथि एसडीओपी मोनिका सिंह एवं थाना प्रभारी राजकुमार यादव के साथ मंच पर प्रांतीय संस्कार प्रमुख भाविप विजय नामदेव व भाविप सचिव अनूप सक्सेना मौजूद थे ।
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया ।
ज्ञातव्य रहे कि विगत 16 फरवरी को सर्राफा व्यापारी के असफल अपहरण के प्रयास के बाद लूट एवं डकैती की घटना के आरोपियों को मात्र 5 दिनों में धामनोद पुलिस टीम द्वारा उत्कृष्ट सेवा, सराहनीय कार्य एवं त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया था । इसी तारतम्य में भारत विकास परिषद शाखा धामनोद द्वारा पुलिस टीम की मार्गदर्शक सुश्री मोनिका सिंह एसडीओपी, टीम के मुखिया राजकुमार यादव थाना प्रभारी,
एसडीओपी कार्यालय से हरिशंकर पाण्टेल, चंचलसिंह चौहान, मनीष चौधरी , आशीष पाल इत्यादि पुलिस कर्मियों को मोतियों कि माला पहनाकर स्वागत एवं प्रशस्ति पट्ट देकर सम्मानित एवं अभिनंदन किया गया ।
कार्यक्रम संयोजको ने सभी का आभार माना जबकि संचालन विकास अग्रवाल ने किया ।
इस अवसर पर नगर व्यापारी महासंघ अध्यक्ष संजय जीराती, लायन अध्यक्ष विजय जैन, अन्नपूर्णा रोगी सेवा समिति कविता तोमर, बिजली अधिकारी विपिन जैन, पत्रकार संघ अध्यक्ष मुकेश सोडानी के साथ पत्रकार राम महाजन गोलु सोलंकी, विकास पटेल , किशनलाल जांगीड, जगन्नाथ यादव राहुल राठौड, दीपक सेन रतुलसीराम जसनानी, अंतिम सिटोले, सनी राठौड़ अश्विन जायसवाल आदि ने कार्यक्रम की प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहभागीदारी की।