क्राइम ब्रांच और ओमती पुलिस की संयुक्त कार्यवाही | Crime branch or omti police ki sanyukt karyawahi

क्राइम ब्रांच और ओमती पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त पिता-पुत्र गिरफ्तार, लगभग 3 लाख रुपए कीमती नशीली प्रतिबंधित कफ सीरप, दवाएं, टेबलेट, सीरिंज जप्त

क्राइम ब्रांच और ओमती पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों  को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

क्राइम ब्रांच और ओमती पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

               आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खांडेल तथा  नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्गदर्शन में थाना ओमती एवं क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से भारी मात्रा में कफ सीरप एवं नशीली गोलियां व दवाईयां कीमती लगभग  3 लाख रुपए  जब्त की गई है। 

             आज दिनांक 06.02.2021 को क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि नया मोहल्ला निवासी शेख रमजान, जिसकी बड़ी ओमती में कुदरत मेडिकल स्टोर्स नाम से दुकान है। भारी मात्रा में नया मोहल्ला स्थित अपने घर में कफ सीरप एवं नशीली गोलियां, कैप्सूल आदि रखे हुए हैं, जो घर से नशा करने वालों को महंगे दामों में बेचने का अवैध कृत्य करता है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना प्रभारी ओमती श्री एस.पी.एस. बघेल के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच एवं ओमती पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से नया मोहल्ला निवासी शेख रमजान के घर पर दबिश दी गई। 

          घर पर शेख रमजान उम्र 48 वर्ष एवं उसका बेटा शेख फैजान मिले, सूचना से अवगत कराते हुए तलाशी ली गई तो घर के एक कमरे में कफ सीरप Kufdeine एक पेटी (कुल 150 शीशी है),  Maharex 9 पेटी (कुल 1080 शीशी है),  Onerex 3 पेटी (कुल 360 शीशी है), Teb. Spasmo-proxyvon plus 34 बाक्स (कुल 4896 टेबलेट) Spas-Trancan Plus 23 बाक्स (कुल 3312 टेबलेट), Capsules-Proxymed Spas 14 बॉक्स (कुल 3360 कैप्सूल) व सीरिंज के 7 डिब्बे (कुल 700 सीरिंज है) रखी हुई मिली। उपरोक्त जप्तशुदा नशीली दवाओं की कुल कीमत लगभग 3 लाख रुपए है। पूछताछ पर  पिता-पुत्र द्वारा घर पर प्रतिबंधित दवाओं के रखे जाने के संबंध में कोई संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया गया। दोनों की तलाशी ली गई तो पिता शेख रमजान 44 हजार 290 रुपए एवं पुत्र शेख फैजान 4450 रुपए रखे हुए मिला। उपरोक्त रुपए बिक्री का होना पाए जाने पर जप्त किया गया है। पिता-पुत्र के द्वारा यह जानते हुये कि उक्त प्रतिबंधित एंव नशीली दवाईयां मानव जीवन के लिये संकटापन्न है एवं स्वास्थ्य पर विपरीत असरकारक है, का विक्रय करना पाया जाने पर पिता-पुत्र के विरूद्ध थाना ओमती में धारा 328 भादवि एवं 5, 6, 9, 10 ड्रग्स एवं काॅस्मेटिक एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। 

             उक्त नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त पिता-पुत्र को पकड़ने में थाना प्रभारी ओमती श्री एस.पी.एस. बघेल, सहायक उप निरीक्षक आर.पी. बर्मन, आरक्षक राधेश्याम दुबे, ओम नारायण सिंह, आनंद तिवारी, मुकुल गौतम, रोहित द्विवेदी, अमित श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments