छात्राओं के लिए हुवा जुडो एवं कराते का निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ | Chhatrao ke liye huva judo evam karate ka nishulk prashikshan

छात्राओं के लिए हुवा जुडो एवं कराते का निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

छात्राओं के लिए हुवा जुडो एवं कराते का निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

बोरगांव (चेतन साहू) - खेल एवं युवा कल्याण विभाग छिंदवाड़ा के तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग सौंसर अधीकारी कु. समीक्षा प्रेरना पॉल के द्वारा यह शिबीर सौंसर के आज से आरंभ किया।

इस शिबीर का शुभारंभ आज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सौंसर में किया गया।

छात्राओं के लिए हुवा जुडो एवं कराते का निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

जिसमें मुख्य अतिथि  ज्ञानेश्वर गावड़े अध्यक्ष ब्लॉक युवक कांग्रेस सौंसर एवं मनीष रुघे अध्यक्ष ब्लॉक एनएसयुआई सौंसर एवं इस समारोह मे बी. ई.ओ.महोदय श आर.एस.पात्रीकर ,श्रीमती अरूनधती ढकाते महीला एवं बाल विकास अधिकारी, प्रार्चाय  श्रीमती एस.बत्रा,प्राचार्य श्री बी.आर कलम्बे एव  श्रीमती चन्द्रकिरन पॉल  एवं शाला की समस्त छात्राओं उपस्थित थी।

कराते का शिबीर अन्नाभाऊ साठे सभाग्रह में शाम को  6. बजे से 7. बजे तक रहेगा जिसके प्रशिक्षक संजय भुजाडे रहेंगा। एवं जुढो  का शिबीर शा.कन्या विधालय सौंसर में दोपहर  3. बजे से 4.30 तक रहेगा जिसके प्रशिक्षक वामन खरात सर रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post