बुरहानपुर महापौर ने दिया वायरल वीडियो में नंदू भैया का संदेश
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - बुरहानपुर नगर निगम के महापौर अनिल भोसले ने अपने एक वायरल वीडियो में बताया कि खण्डवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहानं की हालत में सुधार हुआ है। और उन्हें अच्छा इलाज मिले इसलिये दिल्ली के वेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।महापौर ने संदेश में कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा लोकसभा क्षेत्र की जनता से कहा है कि वे चिंता न करे। शीघ्र ही नंदू भैया जी स्वस्थ होकर हम सबके बीच होंगे। सभी लोगो की प्रार्थना से वे स्वस्थ हो रहे है।
ज्ञात हो की नंदू भैया लगभग 22 दिनों से कोरोना से पीड़ित चलं रहे है। जिनका इलाज भोपाल के चिरायु अस्पताल में चल रहा था।तबियत ज्यादा खराब होने पर उन्हें आज दिल्ली भेजा गया।
उनका हाल जानने के लिये बुरहानपुर से सभी गणमान्य नेता भोपाल गये हुए है, जिसमे ज्ञानेश्वर पाटिल, राजू जोशी सहित अन्य लोंग भी साथ है, अनिल भोसले ने चिरायु अस्पताल से उक्त सन्देश वायरल किया है उनके साथ बीजेपी नेता राजू जोशी भी है।