बोर्ड नही होने के कारण हो सकती है दुर्घटना
खलघाट/धार (मुकेश जाधव) - बॉम्बे आगरा फोरलेन जहाँ पर ऐ.सी.डब्लू. टोल कम्पनी व ओरियंटल पैथवेय के वेलकम गेट के पास काफी सालों से इस सर्कल पर संकेतो का अभाव देखा जा रहा है जबकि इस सर्कल पर कई दुर्घटनाए हो चुकी है परन्तु टोल कम्पनियों द्वारा इस स्थान पर किसी प्रकार का ध्यान नही है वही सेंधवा से इंदौर जाने वाले वाहन जैसे टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहनों को निकलने में काफी दिक्कते होती है ऐसा लगता है कि कभी भी दुर्घटना घट सकती है परन्तु टोल कम्पनियां द्वारा इस जगह किसी भी प्रकार का संकेतक बोर्ड नही होने के कारण दुर्घटना को संकेत दे रही है हालांकि सेंधवा से इंदौर जाने वाले वाहन समय के अभाव में बड़ी तेज गति के साथ इस सर्कल से गुजरते है। वही खलघाट फोरलेन से अधिकतर बस टेम्पो चालक बाइक आदि वाहन इस मार्ग से गुजरते है तो वही दूसरी ओर सेंधवा इंदौर फोरलेन से कई वाहन निकल रहे है बड़े बड़े संकेतक बोर्ड नही होने के कारण यहाँ के रहवासियों ने टोल कम्पनियों से मांग की है कि दोनों मार्गो को जोड़ने वाली फोरलेन पर एक बड़ा सा चमकदार संकेतक बोर्ड लग जाये तो जाने वाले वाहन होने वाली घटनाओं से बच सकेंगे। यह खबर अखबार के माध्यम से पहले ही टोल कम्पनी विभाग को अवगत करवा चुके है परन्तु अभी भी यह सर्कल संकेतक बोर्ड के अभाव के कारण जस की तस है।
0 Comments