भूमाफिया शेख कलीम ने मन्दिरो की जमीन किया अवैध अतिक्रमण
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - भाजपा नेता भूषण पाठक ने भूमाफिया कलीम पहलवान के विरुध्द बुरहानपुर प्रशासन से की कार्यवाही की मांग।
बुरहानपुर के श्री लक्ष्मीनारायण भगवान मंदिर, श्री गोकुल चन्द्रमाजी मंदिर, श्रीरामचन्द्र बालाजी मंदिर, श्री पांडुरंग रखुमाई मंदिर की ग्राम एमागिर्द में लगभग 10 एकड़ जमीन जो उतावली नदी तट के पास स्थित है, जिसका खसरा क्रमांक 432/2, 432/3, 432/4, 432/5 दर्ज है उक्त जमीन पर भूमाफिया शेख कलीम पहलवान व्दारा अवैध अतिक्रमण किया गया है। जिसकी शिकायत भूषण पाठक व्दारा बुरहानपुर प्रशासन को लिखित में की गई साथ ही साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है।
भाजपा नेता भूषण पाठक का कहना है कि राजनैतिक दबाव के कारण बुरहानपुर प्रशासन राजस्व विभाग, भूमाफिया कलीम पहलवान के विरुध्द कार्यवाही नही कर रहा है बुरहानपुर प्रशासन से निवेदन है कि जल्द से जल्द कार्यवाही कर मंदिरों की जमीन को भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराए।