रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु कार्यशाला 4 फरवरी को ताप्ती रिट्रीट में
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड भोपाल द्वारा प्रदेश में होमस्टे संस्कृति के प्रचार-प्रसार, पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति, परिवेश का अनुभव प्रदान करवाने, प्रदेश में निजी क्षेत्र की सहभागिता से आवासीय कक्षों की संख्या में वृद्धि करवाने एवं स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन करने हेतु होमस्टे स्थापना (पंजीयन तथा नियमन) योजना 2010 संसोधित 2018 कर संचालन किया जा रहा है। हितधारकों एवं बाजार के अनुरूप तीन नवीन योजनाओं यथा बेड एंड ब्रेकफास्ट स्थापना योजना, फार्मस्टे स्थापना योजना, ग्राम स्टे स्थापना योजना को लागू किया गया है।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कैलाश वानखेडे़ ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान परिदृश्य में कोरोना के प्रभाव के कारण होमस्टे की उपयोगिता एवं प्रासंगिकता को ध्यान में रखते हुए होमस्टे संबंधी योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं निजी क्षेत्र के हितधारकों को योजनाओं से जोड़कर स्थानीय स्तर पर रोजगार के नवीन अवसर प्रदान करने हेतु 4 फरवरी, 2021 को ताप्ती रिट्रीट बुरहानपुर में प्रातः11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में नवीन पंजीयन हेतु इच्छुक निजी क्षेत्र के ऐसे हितधारक जो अपने आवास के अतिरिक्त कक्ष को पर्यटकों हेतु उपलब्ध करवाना चाहते है। अपने आवास को पर्यटकों हेतु ठहरने के लिए प्रदान करना चाहते है अथवा बुरहानपुर में समीप फार्म हाउस या ग्रामीण परिवेश के धारकों को पर्यटकों को उपलब्ध करवाना चाहते हो टूर ट्रेवल्स एसोसिएशन प्रतिनिधि, होटल एसोसिएशन में प्रतिनिधि एवं जमीन स्तर पर कार्यरत शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों को शामिल किया जायेगा एवं कार्यशाला का आयोजन कोविड-19 की गाईड लाइन के अनुसार किया जायेगा।
उक्त कार्यशाला में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल के प्रतिनिधियों द्वारा योजनाओं के संबंध में विस्तार जानकारी प्रदान करने के पश्चात अगले दिन इच्छुक हितधारकों के नवीन पंजीयन हेतु आवेदन पत्र भरने संबंधी कार्यवाही की जायेगी। कार्यशाला का आयोजन क्षेत्रिय प्रबंधक मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम जबलपुर, जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद बुरहानपुर के सहयोग से किया जा रहा है।