मुख्यमंत्री 27 फरवरी को करेंगे किसान कल्याण योजना की राशि का वितरण
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अन्तर्गत 27 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान प्रदेश के 20 लाख किसानों को 400 करोड रुपए के हितलाभ भोपाल राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से वितरित करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 3.00 बजे होगा।
पात्र किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से हर वर्ष चार हजार रूपये की राशि दी जाती है। यह राशि दो किश्तों में किसानों के बैंक खाते में सीधे जारी की जाती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान राशि ऑनलाइन जारी करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम कल्ोक्टोरेट सभाकक्ष में दोपहर 3.00 बजे से आयोजित किया जाएगा। आयोजन विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित होगा। कार्यक्रमों में मुख्यमंत्रीजी के उद्बोधन का लाईव प्रसारण देखा व सुना जायेगा।
0 Comments