मोतियाबिंद के ऑपरेशन से 26 नेत्र रोगियों को मिलेगा उजाला | Motiyabind ke operation se 26 netr rogiyo ko milega ujala

मोतियाबिंद के ऑपरेशन से 26 नेत्र रोगियों को मिलेगा उजाला

मोतियाबिंद के ऑपरेशन से 26 नेत्र रोगियों को मिलेगा उजाला

दमुआ/छिंदवाड़ा (रफीक आलम) - राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत लायंस सेवा समिति दमुआ व लायंस क्लब परासिया के तत्वधान में 2 जनवरी 2021 मंगलवार को  नि,:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 167 नेत्र रोगियों ने जांच करवाई जिस में चयनित 63 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए  ऑपरेशन के लिए इच्छुक 48 मरीजों को लायंस आई हॉस्पिटल परासिया ले जाया गया नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सारांश जैन द्वारा कुशल ऑपरेशन कर लाभान्वित किया जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष रविशंकर साहू, कृष्णा भालेराव,लच्छू खातरकर ,पंजाब राव भम्मरकर, भीमराव गवडें , विजय धुर्वे आदि ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया, लायंन सेवा समिति परिसर में भूखे को भोजन, एवं कपड़ों का वितरण किया जाता है जिससे गरीबों को लगातार फायदा हो रहा है,इनके इस कार्य को सभी लोग सरहाते हैं इनकी पूरी टीम साधुवाद के पात्र है।

मोतियाबिंद के ऑपरेशन से 26 नेत्र रोगियों को मिलेगा उजाला


Post a Comment

Previous Post Next Post