पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस एवं खाद्य तेल की मूल्यवृद्धि के विरोध में कांग्रेस द्वारा बंद का आयोजन 20 को
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - देशभर मे पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल सहित अन्य वस्तुओं में बेतहाशा मूल्यवृद्धि को लेकर मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 20 फरवरी शनिवार को अलीराजपुर जिला बंद का आह्वान किया गया है। जिसमे जिला मुख्यालय सहित आसपास के शहर एवं अंचल भी बंद रहेंगे।
इस सम्बंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल एवं कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने बताया कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते इन दिनों देश मे महंगाई चरम पर पहुंच गई है, जिसको लेकर लोगो मे हाहाकार मचा हुआ है। बढ़ती हुई महंगाई ने आमजनो की कमर तोड़कर रख दी है। केंद्र सरकार महंगाई को लेकर आमजनो को कोई राहत प्रदान नही कर रही है। इस बंद के माध्यम से केंद्र की सोई हुवी सरकार को जगाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर 20 फरवरी शनिवार को सुबह 06 बजे से लेकर दोपहर 02 बजे तक जिला बंद का आह्वान किया जा रहा है।
कांग्रेसी नेताओ ने जिले के आम नागरिकों ओर व्यापारियों से अनुरोध कर बढ़ती हुई महंगाई के विरोधस्वरूप अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर सहयोग प्रदान करने की अपील जारी की है।