2 सहायक निरीक्षक और दो आरक्षकों ने माल खाने से चुराई शराब की बोतलें | 2 sahayak nirikshak or 2 arakshako ne maal khane se churai sharab ki botale

2 सहायक निरीक्षक और दो आरक्षकों ने माल खाने से चुराई शराब की बोतलें

आबकारी विभाग का मामला प्रकरण दर्ज, भोपाल केस पहुंचने के बाद FIR

2 सहायक निरीक्षक और दो आरक्षकों ने माल खाने से चुराई शराब की बोतलें

जबलपुर (संतोष जैन) - आबकारी विभाग के माल खाने में रखी अंग्रेजी शराब को चुराने का आरोप विभाग के ही 2 सहायक निरीक्षक और दो आरक्षक पर लगा है चारों ने कंट्रोल रूम की अलमारी तोड़कर अंदर रखी 172 अंग्रेजी शराब की बोतल चुरा ली आरोपियों में शामिल 2 सहायक निरीक्षक ने पिछले माह निलंबित होने के दो दिन बाद वारदात को अंजाम दिया इसमें मदद करने वाले दोनों आरक्षकों को भी निलंबित कर दिया गया है आबकारी विभाग की शिकायत पर गोरखपुर थाने में आरोपियों के विरुद्ध भादवि की धारा 408 और आबकारी एक्ट की धारा 34,,2 के तहत प्रकरण दर्ज किया है मामले की जांच शुरू कर दी है आबकारी विभाग की ओर से गोरखपुर थाने में की गई शिकायत में वारदात के समय की सीसीटीवी फुटेज एक पेन ड्राइव में सौंपी गई है इस में चोरी की वारदात कैद होने का दावा किया गया है यह शराब की बोतलें वर्ष 2018 में जप्त की गई थी माल खाने से शराब की बोतल चुराने के मामले में आरोपी सहायक निरीक्षक नीरज दुबे और सुधीर मिश्रा को कामकाज में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर के निर्देश में पिछले माह निलंबित किया गया था 


भोपाल केस पहुंचने के बाद f.i.r. 


मामले में प्रकरण दर्ज करने में पुलिस को कई दिन लगे सूत्रों के अनुसार कंट्रोल रूम के माल खाने की चोरी की घटना में अगले दिन ही सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध पहचान  कर लिए गए उसके बाद आबकारी विभाग ने पुलिस को सूचित किया लेकिन पुलिस ने शुरुआत में ढुलमुल रवैया रखा मामला भोपाल तक पहुंचने पर आबकारी आयुक्त ने 6 फरवरी को चोरी की वारदात में शामिल आरक्षक राकेश बोहरे और जैनेंद्र प्यासी को निलंबित करने का आदेश जारी किया इसके बाद मंगलवार को दिनभर चली कोशिश के बाद रात में गोरखपुर थाने में मामले में एफ आई आर दर्ज की गई

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News