गुमे हुए 109 मोबाईल अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख 58 हजार रुपये के तलाश कर मोबाईल धारको को पुलिस ने किये वापस | Gum hue 109 mobile anumanit kimat lag bhag 13 lakh 58 hazar

गुमे हुए 109 मोबाईल अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख 58 हजार रुपये के तलाश कर मोबाईल धारको को पुलिस ने किये वापस

गुमे हुए 109 मोबाईल अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख 58 हजार रुपये के तलाश कर मोबाईल धारको को पुलिस ने किये वापस

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* के मार्ग निर्देशन में जबलपुर पुलिस की सायबर सेल टीम के द्वारा गुम मोबाईलो को तलाश कर मोबाईल धारको को वापस किये जा रहे हैं

                 वर्ष 2018 में गुम हुए 318 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रु. थी एवं वर्ष 2019 में गुम हुए 512 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 63 लाख 25 हजार रु. थी तथा वर्ष 2020 में गुम हुए 360 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रु. थी मोबाईल धारकों को वापस किये गये है।

                  इसी क्रम में वर्ष 2021 के प्रथम चरण में 109 गुमें मोबाईल को सायबर सेल की टीम के द्वारा तलाशा गया। तलाशे गये 109 मोबाईलों को जिनकी अनुमानित कीमत 13 लाख 58 हजार रूपये हैं, तलाशे गये मोबाईल के धारकों  के सम्बंध मे पतासाजी कर सभी को आज दिनाँक 23.02.2021 को पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर बुलवाया गया, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्वार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा संबंधित मोबाईल धारकों को कंट्रोल रूम में  उनके गुमे हुये मोबाईल वापस किये गये है।

                   इसके अतिरिक्त सायबर सेल द्वारा वर्ष 2021 में आम नागरिकों के साथ हो रहे एटीएम फ्राॅड/ ऑनलाइन फ्राॅड संबंधी प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए आवेदकों को लगभग 1 लाख 94 हजार रूपये वापस कराये जा चुके है।

 *अपील* - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्वार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने आम नागरिकों से अपील की है कि गुमें हुए मोबाईल की शिकायत संबंधित थाने में करते हुए उस शिकायत की छाया प्रति एवं मोबाईल बिल की छायाप्रति को सायबर सेल जबलपुर हेल्प लाईन नम्बर 7587616100 भेजें ताकि गुम हुए मोबाईल का शीघ्रता से पता किया जा सके ।

 *उल्लेखनीय भूमिका-* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल के मार्ग निर्देशन में गुम हुए मोबाईल की तलाश कर उनकी बरामदगी में सायबर सेल से उपनिरीक्षक श्री नीरज सिंह नेगी, आर. राजेश शर्मा, अमित पटेल, राजा मिश्रा, आदित्य परस्ते, चन्द्रिका पडवार, दुर्गेष दुबे, सौरभ शुक्ला, नवनीत चक्रवर्ती, अभिषेक मिश्रा, भगवान सिंह, अभिदीप भट्टाचार्य, कृष्ण चंद्र तिवारी, दीपक मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्वार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News