1 घंटे के भीतर 2 महिलाओं की चेन स्नेचिंग
जबलपुर (संतोष जैन) - 1 घंटे के भीतर अधारताल और पनागर थाने में चेन स्नेचिंग की वारदातें हुई अधारताल में बाइक सवार दो बदमाशों ने वृद्धा को निशाना बनाया वही पनागर में महिला का मंगलसूत्र लूट लिया दोनों मामलों में लूट का प्रकरण दर्ज किया गया अधारताल पुलिस के मुताबिक इंद्रलोक कॉलोनी पटेल नगर निवासी रानू त्रिपाठी 60 मंगलवार शाम लगभग 5:00 बजे पैदल महाराजपुर जा रही थी घर से थोड़ी ही दूर पहुंची थी कि बाइक सवार दो युवक उनके पास पहुंचे दोनों आरोपी नकाब लगाए हुए थे रानू कुछ समझती इसके पहले पीछे बैठे युवक ने उसके गले से एक तोला वजनी सोने की चेन लूट ली पनागर पुलिस के मुताबिक आजाद नगर निवासी सुधा लोधी 34 बहन निशा समेत पूनम और आशी के साथ मंगलवार शाम को बाजार जा रही थी बजरिया स्थित जैन मंदिर के पास बाइक सवार दो युवक खड़े थे जैसे ही सुधा और उसके उनके परिजन युवकों के बाजू से निकले तो एक युवक ने सुधा के गले से मंगलसूत्र लूट लिया।