श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर वार्शिक ध्वजारोहण हुआ | Shri mohankheda mahatirth pr varshik dhvajarohan hua

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर वार्शिक ध्वजारोहण हुआ

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर वार्शिक ध्वजारोहण हुआ

राजगढ़ (संतोष जैन) - श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती मुनिराज श्री वैराग्ययशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनभद्रविजयजी म.सा. एवं साध्वीवृंद की पावनतम निश्रा में श्री शत्रुंजयावतार श्री आदिनाथ प्रभु के जिन मंदिर, दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के समाधि मंदिर एवं पाट परम्परा के आचार्य भगवन्तों के समाधि मंदिर व जय तलहटी के जिन मंदिर आदि की वार्षिक ध्वजा चतुर्विध संघ की उपस्थिति में हुई । विधिकारक आनन्दीलाल धारीवाल, हसमुख भाई, ललित भाई आदि ने ध्वजा के विधि विधान पूर्ण किये । 

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर वार्शिक ध्वजारोहण हुआ

मंत्रोच्चार मुनिभगवन्तों ने उच्चारित किये । ध्वजा के सभी लाभार्थी परिवारों ने ध्वजा की थाली सिर पर रखकर जिन मंदिर की तीन-तीन परिक्रमा की । ओम पूण्याहं.... ओम पूण्याहं.... के जय कारों के साथ श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर वार्षिक ध्वजारोहण सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, ट्रस्टी- मेघराज जैन, संजय सराफ, आनन्दीलाल अम्बोर, तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता, सहप्रबंधक प्रीतेश जैन उपस्थित रहे । ध्वजारोहण के पश्चात् स्वामीवात्सल्य का आयोजन श्री मथुरालालजी घेवरमलजी अमृतलालजी मोदी परिवार राजगढ़ की ओर से किया गया ।


श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर वार्शिक ध्वजारोहण हुआ


Post a Comment

0 Comments