टैक्टर ट्राली मे भरकर ले जायी जा रही चोरी की मुरूम जप्त | Tractor trolly main bharkar le jayi ja rhi chori ki muram japt

टैक्टर ट्राली मे भरकर ले जायी जा रही चोरी की मुरूम जप्त

टैक्टर चालक एवं मालिक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज, चालक गिरफ्तार मालिक की तलाश

टैक्टर ट्राली मे भरकर ले जायी जा रही चोरी की मुरूम जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को  अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कारोबार में  लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।  

            थाना बरगी में दिनांक 9-1-21 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्र्राम खिरहनी में एक टेक्टर क्रमांक एमपी 20 एबी 1750 से मुरूम चोरी कर ले जा रहे हेै सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी खिरहनी रेल्वे पुल के पास टेक्टर चालक को रोककर नाम पता पूछा जिसने  अपना नाम मनीष पटैल उम्र 20 वर्ष निवासी कटियाघाट चैकी गौर  बताया तथा टेªक्टर की ट्राली में मुरूम भरी होना पायी गयी, जिसके संबंध  राॅयल्टी एवं दस्तावेज मांगने पर नहीं होना बताते हुये  वाहन मालिक के कहने पर खिरहनी घाट से मुरूम चोरी कर ले जाना बताया तथा मालिक का नाम पता मालूम नहीं होना बताया, आरोपी टेªक्टर चालक मनीष पटैल से उक्त टेªक्टर मय मुरूम के जप्त करते हुये आरोपी टेªक्टर चालक एवं टेªक्टर मालिक के विरूद्ध धारा 379, 414 भादवि एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये टैक्टर चालक को गिरफ्तार कर टैक्टर मालिक की तलाश जारी है।

           टैक्टर में अवैध मुरूम का परिवहन करते हुये टैक्टर चालक को पकड़ने में उप निरीक्षक विजय कुमार धुर्वे, प्रधान आरक्षक सुरेश तिवारी, आरक्षक विशाल, विपुल, सुखेदव, एवं संजू की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post