15 साल से फरार जिला आगरा उत्तरप्रदेश का आरोपी को हर्रई पुलिस ने किया गिरफ्तार | 15 saal se farar jila agra uttarpradesh ka aropi ko harrai police

15 साल से फरार जिला आगरा उत्तरप्रदेश का आरोपी को हर्रई पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस कप्तान छिंदवाड़ा ने किया था 2000 रुपए इनाम की घोषणा वर्ष 2005 से फरार था आरोपी

15 साल से फरार जिला आगरा उत्तरप्रदेश का आरोपी को हर्रई पुलिस ने किया गिरफ्तार

हर्रई/छिंदवाड़ा (रत्नेश डेहरिया) - छिंदवाड़ा पुलिस कप्तान श्री विवेक अग्रवाल द्वारा जिले भर में अवैध धंधों में लिप्त आरोपियों और  पुराने प्रकरणों में बरसों से फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हर्रई पुलिस को 15 साल पुराने मामले मैं  वर्ष 2005 में आदिवासी नाबालिक बालिका को बहला-फुसलाकर आगरा उत्तर प्रदेश ले जाकर उसके साथ गलत काम करने वाले युवक उमेश पिता सुरेंद्र त्यागी उम्र 41 वर्ष निवासी  आगरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है आरोपी की धरपकड़ हेतु विगत दो माह में हर्रई पुलिस द्वारा लगातार आगरा जा कर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई है आज आरोपी को हर्रई के निकट मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी हर्रई निरीक्षक कौशल सूर्य प्रधान आरक्षक संदीप सिंह राजपूत आरक्षक आशीष साहू की सराहनीय भूमिका रही

Post a Comment

Previous Post Next Post