स्व. शास्त्रीजी की सरलता, सहजता एवं ईमानदारी को देष कभी नही भुलेंगा-श्री पटेल | Swargiya shashtri ki saralta sahajta evam imandari ko desh kabhi nhi bhulega

स्व. शास्त्रीजी की सरलता, सहजता एवं ईमानदारी को देष कभी नही भुलेंगा-श्री पटेल

जय जवान-जय किसान के नारैबाजी के बिच पुर्व प्रधानमंत्री स्व. शास्त्री की पुण्यतिथि मनाई

स्व. शास्त्रीजी की सरलता, सहजता एवं ईमानदारी को देष कभी नही भुलेंगा-श्री पटेल

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला कांग्रेस कमेटी द्धारा सोमवार को देष मे जय किसान-जय जवान का नारा बुलंद करने वाले एवं सहज, सरल जनसेवक, भारत रत्न पुर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्रीजी की 55 वीं पुण्यतिथि कांग्रेस कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नेताओ एवं कार्यकर्ताओ ने स्व. शास्त्रीजी को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके सपनो को साकार करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, क्षैत्रिय विधायक मुकेश पटेल, पुर्व जिलाध्यक्ष राधेष्याम माहेष्वरी सहित कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

स्व. शास्त्रीजी की सरलता, सहजता एवं ईमानदारी को देष कभी नही भुलेंगा-श्री पटेल

*सादगी से राजनीति में नए मानक स्थापित किए* 

सिनेमा चोराहे स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजली कार्यक्रम मे कांग्रेसी नेताओ द्धारा स्व. शास्त्रीजी केे चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दोरान कांग्रेसी  कार्यकर्ताओ द्धारा जय जवान-जय किसान के नारै भी लगाए गए। आयोजित पुष्पांजली सभा मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्व. षास्त्रीजी के देषहित मे दिए गए योगदान को देषवासी कभी भुल नही सकता। उन्होने अपनी सादगी से राजनीति में नए मानक स्थापित किए ओर अपने दृढ नेतृत्व से देश को विषम परिस्तिथियों में एकजुट कर जवानों और किसानों में अद्भुत ऊर्जा का संचार किया। विधायक मुकेष पटेल ने कहा कि स्व. षास्त्री अपनी साफ सुथरी छवि और सदागीपूर्ण जीवन के लिए जाने जाते थे। उनके जेसा सहज-सरल एवं ईमानदार नेता देष को कभी देखने को नही मिला। देश के नेताओ को उनका अनुसरण कर देष की जनसेवा करना चाहिए। पुर्व जिलाध्यक्ष राधेष्याम माहेष्वरी एवं कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाष राठौर ने कहा कि षास्त्रीजी ने देष मे जय जवान-जय किसान का नारा बुलंद कर जवानो एवं किसानो की महत्वता को परिभाषित किया। जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने बताया कि कार्यक्रम के पष्चात जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिकां अध्यक्ष पटेल एवं विधायक पटेल की उपस्थिति मे किसानो के समर्थन मे एवं कृषि विरोधी कानुन और देश मे बढती हुई महंगाई के विरोध को लेकर जिला मुख्यालय पर 15 जनवरी षुक्रवार को आयोजित विषाल जंगी प्रर्दषन को लेकर चर्चा कर रंणनिती बनाई गई। उक्त जंगी प्रर्दषन मे कांग्रेस द्धारा किसानो के समर्थन एवं किसान विरोधी काले कानुन के विरोधस्वरुप नगर मे विषाल ट्रैक्टर एवं बैलगाडी रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौपा जाएंगा।  

*ये रहै उपस्थित* 

इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षद्धय केलाष चोहान, पारसिंह बारिया, मोहन भाई, जिपं सदस्य बिहारीलाल डावर, कांग्रेसी नेता सुमेरसिंह अजनार, खुर्षिद अली दिवान, अनिल थेपडिया, राजेंद्र टवली, सानी मकरानी, भूरसिंह डावर, सुरेश सारडा, भरत ठाकुर, सुरेष परिहार, बहादुर भाई, चेनसिह डावर, जीतु देवडा, अनुप सोमानी, ईरफान मंसुरी, ईकबाल मदनी, अंकित माहेष्वरी सहित कार्यकर्तागण मोजुद थे।

Post a Comment

0 Comments