शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झिरना मै दिलाई मतदाता जागरूकता की शपत | Shaskiya uchchtar mashyamik vidhyalay jhirna main dilawai matdata jagrukta ki shapat

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झिरना मै दिलाई मतदाता जागरूकता की शपत

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झिरना मै दिलाई मतदाता जागरूकता की शपत

धनोरा (जयकुमार डेहरिया) - नेहरू युवा केंद्र छिंदवाड़ा व शासन के निर्देशन के द्वारा हर्रई विकास खण्ड के अंर्तगत  शास.हायर सेकंडरी स्कूल झिरना में मतदाता जागरूकता अभियान की शपथ दिलाई गई जिसमें प्रभारी प्राचार्य व्यास कुमार डेहरिया,  प्रेमचन्द रजक ,बीएलओ सुरजन लाल धुर्वे एवं सरपंच नारायण भलावी ,साथी शिक्षक दीपक, हेमंत डेहरिया, गुरुप्रसाद, नितेश, विनोद, एवं निशा, प्रदीप डेहरिया संतकुमारी डेहरिया आदि सभी लोगों के द्वारा यह समस्त 18 साल  के बच्चों एवं बुजुर्गों को मतदाता जागरूकता अभियान के विषय में बताया गया। और शपथ दिलाई गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post