पूर्व गृहमंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक बाला बच्चन जी द्वारा झंडा वंदन किया
अंजड़ (शकील मंसूरी) - गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक बाला बच्चन जी द्वारा झंडा वंदन किया गया। पश्चात मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन पार्षद महादेव धनगर ने किया। अध्य्क्ष संन्तोष शेखरचन्द पाटनी ने नगर विकास के कार्यो के बारे में बताया और विश्वास दिलाया कि हमारी परिषद शीघ्रहि सरदार वल्लभभाई पटेल, बाबासाहब भीमराव अमबेडकर, छत्रपति शिवजी महाराज , महाराणा प्रताप की मि मुर्तिया नगर के विभिन्न चोरहाओ पर स्थापित की जाएगी साथ ही सब्जीमंडी का निर्माण शीघ्र शुरू किया जाएगा , नगर में मुक्ति धाम को हम शीघ्र ही शुरू कर देंगे
इस अवसर पर शेखरचन्द पाटनी ने भी अपने विचार रखे
पूर्व ग्रह मंत्री बालाबच्चन ने कहा कि अभी सरकार कांग्रेस की नही है लेकिन में अपने पूरे प्रयास से नगर परिषद के विकास में सहयोग प्रदान करूँगा
कर्यक्रम में कोरोना वीरो के साथ स्वछता कर्मियों को भी सम्मानित किया गया
इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष संतोष शेखर पाटनी बड़वानी कांग्रेश जिला उपाध्यक्ष शेखर पाटनी नगर परिषद के उपाध्यक्ष रणछोड़ भाई जिराती ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष महादेव भाई धनगर कार्तिकेय चौहान युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष केपी सिंह ठाकुर सालक राम यादव इनायत उल्ला तिगाले अफजल मंसूरी ओम दादा शर्मा सहितसेकड़ो की संख्या में आम जन मौजूद रहे
देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी