किसान आंदोलन को लेकर गृहमंत्री के घर उच्चस्तरीय बैठक
गृहसचिव, दिल्ली पुलिस कमिश्नर भी मौजूद
किसानों को तय रूट पर ट्रैक्टर रैली निकालनी थी, लेकिन किसानों के समूह ने कई जगहों पर बैरिकेड्स तोड़ दिए और दिल्ली के अंदर घुस गए.
कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के उग्र होने के बाद गृहमंत्री अमित शाह के निवास पर उच्च स्तर की बैठक हो रही है. बैठक में गृह सचिव और दिल्ली पुलिस कमिश्नर मौजूद हैं. गृह मंत्री अमित शाह को आज की घटना के बारे में जानकारी दी गई है. किसानों को तय रूट पर ट्रैक्टर रैली निकालनी थी, लेकिन किसानों के समूह ने कई जगहों पर बैरिकेड्स तोड़ दिए और दिल्ली के अंदर घुस गए. इसके बाद कई जगहों पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हुई. किसान आईटीओ तक पहुंच गए थे, उसके बाद उन्होंने वहां रोका गया, जिसके बाद वे ट्रैक्टर लेकर लाल किले की तरफ चले गए. उग्र हुए किसान ट्रैक्टर लेकर लाल किले के अंदर पहुंच गए और फिर वहां पर एक पोल पर एक झंडा फहराया. जिसके बाद पुलिस ने लाल किले को खाली करवा लिया.