पुरानी रंजिस को लेकर युवक की हत्या | Purani ranjish ko lekar yuvak ki hatya

पुरानी रंजिस को लेकर युवक की हत्या

पुरानी रंजिस को लेकर युवक की हत्या

चाँद/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - चांद थाना के अंतर्गत ग्राम बादगांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दीपक डेहरिया दल बल के सहित घटना स्थल पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर हत्या का मामला पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकार्यो के मगर्दर्शन में मामले को विवेचना जारी है। हत्या के आरोपी कलीराम साहू, ब्रजेश साहू, एवम योगेश साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post