प्रदेश मंत्रिमंडल में जबलपुर की उपेक्षा पर फिर छलका दर्द
जबलपुर (संतोष जैन) - प्रदेश के मंत्रिमंडल में महाकौशल जबलपुर की उपेक्षा पर शहरवासियों का दर्द झलक रहा है शहर की विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक व्यापारिक संस्थाओं सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री शिवराज संगठनों जैसे ऋषि राघवेंद्र मानव कल्याण शिक्षा समिति कंचन शिक्षा एवं महिला बाल विकास समिति जबलपुर तथा पनाह फाउंडेशन एवं अनेक संगठन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम 1 सप्ताह में 50 से ज्यादा पत्र लिखे हैं पत्र में सभी ने एक स्वर में जबलपुर महाकौशल की उपेक्षा पर नाराजगी जताई है कुछ संस्थाओं ने इस मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी पत्र लिखकर मंत्रिमंडल का विस्तार करने की मांग की है मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मंत्रिमंडल में महाकौशल की उपेक्षा को यहां की जनता का अपमान बताया कई संगठनों कई संस्थाओं ने भी लिखे पत्र प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार में भी महाकौशल जबलपुर को स्थान नहीं मिला है भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक अजय विश्नोई उठकर खुलकर विरोध जता चुके हैं