पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार, अपराधी के कब्जे से जप्त कि नगद राशि व सोने के आभूषण | Police ne chor ko kiya giraftar

पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार, अपराधी के कब्जे से जप्त कि नगद राशि व सोने के आभूषण

अपराधी से अन्य अपराधों के बारे में कि जा रही सख्ती से पूछताछ

पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार, अपराधी के कब्जे से जप्त कि नगद राशि व सोने के आभूषण

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - जिला पुलिस अधीक्षक राहुक कुमार लोढा के निर्देशन में आज दिनांक 07/01/2021 को गणपति नाका थाना ने 24 घंण्टे के भीतर चोरी के अपराधी को किया गिरफ्तार। कल दिनांक 06/01/2021 को फरियादी प्रकाश पिता श्री कृष्ण शाह निवासी बोरगांव ने गणपति थाने में अपराध क्रं 15/21धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबध्द कराया। उसके बाद पुलिस के द्वारा तत्परतापूर्वक विवेचना में लिया गया। जिसमें फरियादी के घर से 10,000 नगद राशि एवं जेवरात जिनकी कुल किमत 50,000 चोरी होना बताया। संदेह के आधार पर आरोपी मो. जुबेर पिता मजहर उम्र 19 वर्ष निवासी बोरगांव से पुछताछ करने पर मश्रुका चुराना कबुल किया गया। आरोपी के कब्जे से नगदी एवं जेवरात जब्त किये गए एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अन्य अपराधों के बारे में पुछताछ की जा रही है। 

जिसमें गणपति नाका थाना प्रभारी के.पी. धुर्वे, उनि. शहाबुद्दीन कुरैशी एवं आरक्षक धनराज, अनिस पटेल की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post