पहाड़ों के बीच कच्ची शराब उतारने के ठिकाने पर पाटन पुलिस की दबिश
कच्ची शराब बनाने हेतु 08 प्लास्टिक के गुम्मों में भरा हुआ लगभग 150 लीटर महुआ लाहन को किया गया नष्ट
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियेां को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पाटन श्री देवी सिंह ठाकुर के निर्देशन मे थाना प्रभारी पाटन श्री आसिफ इकबाल के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा ग्राम कोनी कला में दबिश देते हुये 08 गुम्मों में भरा हुआ लगभग 150 लीटर लाहन नष्ट किया गया है।
थाना पाटन अंतर्गत आज दिनाॅक 18-1-21 को ग्राम कोनी कला में अवैध शराब उतारे जाने की विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी, मौके पर पहाड़ पर गड़ा कर एवं आसपास की झाड़ियों में छुपा कर रखे हुए 08 प्लास्टिक के गुम्मों में लगभग 150 लीटर लाहन भरा हुआ मिला, भरे लाहन को मौके पर ही पुलिस टीम के द्वारा नष्ट किया गया है।
*उल्लेखनीय भूमिका* -उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पाटन श्री आसिफ इक़बाल , उप निरीक्षक रवि उपाध्याय,प्रदीप तोमर,आरक्षक दशरथ,विकास, हेमेंद्र, रामगोपाल, मोहित की सराहनीय भूमिका रही।