जबलपुर में मिठाई नमकीन क्लस्टर मंजूर सीएम केंद्रीय मंत्रियों से मिले | Jabalpur main mithai namkin claster manjur cm kendriya mantriyo se mile

जबलपुर में मिठाई नमकीन क्लस्टर मंजूर सीएम केंद्रीय मंत्रियों से मिले 

भोपाल गुना व रतलाम में औद्योगिक क्षेत्र मंजूर पन्ना में हीरा खदान की लीज बढ़ाने की मांग

छतरपुर दमोह में एम्स जैसा हो मेडिकल कॉलेज

भोपाल (संतोष जैन) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह राजनाथ सिंह नितिन गडकरी प्रकाश जावेडकर और हर्षवर्धन से मुलाकात की उन्होंने गडकरी से मुलाकात के बाद कहा कि हमने 2019 एमएसएमई क्लस्टर बनाने का प्रस्ताव दिया था जिसमें से जबलपुर के मिष्ठान और नमकीन को कलस्टर के रूप में मंजूर कर लिया गया है भोपाल गुना और रतलाम औद्योगिक क्षेत्र के लिए मंजूरी दे दी ई गई है बाकी पर अंतिम स्वीकृति होना से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 26 सड़कों के प्रस्ताव सांसदों ने दिए थे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और उन्होंने चंबल एक्सप्रेस वे का जल्द करने का आग्रह किया शिवराज सिंह चौहान ने बताया प्रदेश के अन्य जिलों में औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित क्लस्टर बनाए जा रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post