नोनिया करबल में राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - अयोध्या मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत लोनिया बस्ती के तत्वाधान में वाहन रैली रथयात्रा जन जागरण हेतु निकाली गई जो कि महुआ टोला से प्रारंभ होकर आदर्श नगर काशीनगर पुराना नोनिया विशुनगर भायदे कॉलोनी मैन रोड होते हुए श्रद्धा नगर अंबेडकर नगर पुराना नोनिया मोती नगर से होती हुई साईं मंदिर प्रांगण में रैली का समापन हुआ तत्पश्चात रैली में राम सेवकों का तिलक लगाकर अभिवादन किया गया नोनिया बस्ती के तत्वधान में बंदी पूजन व राम खिचड़ी का आयोजन किया गया इस अवसर पर भजन मंडली द्वारा राम धुन का गीत भजन से राम भक्तों के जोश में उत्साह भरा गया सभी का रोली चंदन से स्वागत किया गया पूजन उपरांत राम खिचड़ी खिला कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
Tags
chhindwada